Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सहारा जीवन न्यूज

सांगीपुर प्रतापगढ़। जेएनएस पब्लिक स्कूल दलापट्टी अठेहा की ओर से 25 दिसंबर क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा चंद्रयान-3 लॉन्चिंग, ज्वालामुखी विस्फोट के माध्यम से प्राकृतिक गतिविधियों का व्याख्यान, ग्लोब के द्वारा पृथ्वी के प्रत्येक दशाओं का चित्रण, आधुनिक चिकित्सा पर सलाह व सुझाव, यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता, जल संरक्षण, पवन चक्की आदि विभिन्न प्रोजेक्टों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा, जगदीश प्रसाद यादव, इंद्रजीत पाल, अभिषेक यादव, अभिषेक सरोज, माधुरी विश्वकर्मा, रागिनी मिश्रा, अंशी विश्वकर्मा, रितू जी, सुषमा मौर्या, विवेक कुमार मौर्य “विमल” ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान दिया।सभी छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट पर मेला में उपस्थित लोगों को विशेषताएं बताएं जिसमें प्रमुख रूप से मान्या रजक ने पवन चक्की, पंखुड़ी शर्मा ने ग्लोब, रौनक शर्मा चंद्रयान 3, पलक शर्मा नशा मुक्ति, हर्ष पांडे, अनवरुल्हक, सचिन वर्मा संयुक्त रूप से पवन चक्की, शिवानी साहू नशा मुक्ति, वेदिका शर्मा जल है तो कल है, अंशिका मौर्य ज्वालामुखी आदि विभिन्न प्रस्तुत मॉडलों पर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मडलों को देखकर सभी लोगो ने बच्चों के प्रयासों को खूब सराहा।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल एवं अतिथियों में राज कपूर शर्मा हेड मास्टर बाराबंकी, गौरव शर्मा सलोन रायबरेली, सुखराम शर्मा “सागर”, एआईएमसीईए प्रांतीय सदस्य बृजेंद्र नाथ शर्मा,जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सुरजीत शर्मा एडवोकेट, घनश्याम शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एम डब्ल्यू ओ उत्तर प्रदेश, राम अभिलाष शर्मा, सुभाष शर्मा, एडवोकेट विनोद शर्मा, दयाराम प्रधान जी, सूरज कुमार तनुज, शिवाकांत शर्मा, शेर बहादुर शर्मा के साथ-साथ अभिभावकगणों की मजबूत उपस्थिति में आशीष कुमार पांडे, राममिलन विश्वकर्मा, सोनू वर्मा, अशोक दुबे, बृजभूषण सिंह, धनीराम जी, रामकिशोर वर्मा, छोटेलाल विश्वकर्मा, अछैबर सिंह, कमल सिंह, सुनील कुमार मौर्य, रघुनाथ यादव, राम सजीवन वर्मा, राजबहादुर मौर्य, रामजी मौर्य “आसमा” राकेश शर्मा, राम चंदर शर्मा, शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips