Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

थार नगरी बाड़मेर में वांकल माता मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 फरवरी को, तीन दिवसीय महोत्सव का होगा आयोजन

सहारा जीवन न्यूज

बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर के निकट ही अहमदाबाद मार्ग पर स्थित दुर्गा रेजिडेन्सी में मां वांकल के परम भक्त श्री वगतावरमल लूणिया सुपत्र श्री राणामलजी लूणिया परिवार की ओर से श्री वांकल माता का भव्य मन्दिर बनवाया जा रहा है । जिसकी भव्य प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 22 फरवरी, 2024 को होनी निश्चित हुई है । जिस कड़ी में सोमवार को स्टेशन रोड़ स्थित जैन भोजनशाला में प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि दुर्गा रेजिडेन्सी में बन रहे श्री वांकल माता मन्दिर की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर प्रारम्भ हो गई है । जिस कड़ी में सोमवार को जैन भोजनशाला में कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा, जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा, अशोक गोलेच्छा, सम्पतराज लूणिया एवं वगतावरमल लूणिया के सानिध्य में प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य वक्ताओं ने प्रतिष्ठा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही । कार्यक्रम के आगाज में मन्दिर निर्माता वगतावरमल लूणिया ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए वांकल माताजी के मन्दिर की प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की विनती की ।

कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने कहा कि ईश्वरीय कार्य में सहयोग का अवसर मिलना परम सौभाग्य की बात है । यह हमारा हमारे अच्छे कर्माें का परिणाम है कि हमें ईश्वर के कार्य में सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है । डोसी ने कहा कि हम सब एक भाव से एकजुट होकर मां वांकल की भव्य व ऐतिहािसक प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाएं ।

घर-घर पहुंचे निमंत्रण-पत्र, प्रतिष्ठा महोत्सव आने का दिया न्यौता 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 के मध्य होने वाली तीन दिवसीय श्री वांकल माता मन्दिर की प्रतिष्ठा में सपरिवार पधारने के लिए रविवार व सोमवार को जैन सामज के विभिन्न मण्डलों के कार्यकर्ताओं ने भूरचन्दजी मारसा के नेतृत्व में घर-घर जाकर निमंत्रण-पत्र दिये और प्रतिष्ठा महोत्सव में सपरिवार आने का न्यौता दिया । बाड़मेर शहर में जैन समाज के 3300 घरों में निमंत्रण-पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया । वहीं धन्यवाद ज्ञापन लूणिया परिवार के सम्पतराज लूणिया ने किया । इस दौरान जैन समाज के गणमाण्य नागरिक व मण्डलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

99 Marketing Tips