ब्यूरो सर्वेश कुमार
शाहगंज (सोनभद्र)। एसबीएस इंटर नेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव मे मुख्य अतिथि सासंद पकौड़ी कोल व विशिष्ट अतिथि डा० यशवीर सिंह व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चिंतामणि सिंह रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे स्कूल की छात्रा द्वारा श्लोक “दीप ज्योति नमोस्तुते” से की गई। इसके बाद सरस्वती वंदना सामुहिक छात्राओं द्वारा “जयति जय जय मां सरस्वती, जयति वीणा वादिनी जगत का कल्याण कर मां, तुम हो वीणा वादिनी” प्रस्तुत किया गया। अभिनंदन स्वागत गान में छात्राओं द्वारा स्वागतम-स्वागतम एवं गणेश वंदना, हर हर शंकर सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किऐ गए। इस दौरान अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र पहनाकर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि एसपी डा० यशवीर सिंह ने कहा कि बच्चों का कार्यक्रम बहुत अच्छा हो रहा है जब भी शुभ कार्य मे अतिथियों का आगमन होता है तो अनादि कालो से परम्परा रही है कि स्वागत सम्मान किया जाए जिससे उनके मन आशिबर्चन निकले। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा मंदिर बहुत ऊचाई तक जाऐ। शिक्षा के लिए उपस्थित छात्रों से कहा कि ज्ञान ही ऐसा है कि उसके दम पर खडे होकर समाज व परिवार को ऊचाई तक ले जा सकते है और बच्चों को प्रेरित किया कि पढ लिखकर ऊचाई पर पहुचने के बाद परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी जीना चाहिए और अच्छा कार्य करना चाहिए। इस दौरान प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, रिटायर्ड आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सरोज मौर्य व राहुल सिंह, चाँद, रामअवध, असलम, समस्त अध्यापक- अध्यापिका व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय अध्यक्षा अर्चना सिंह ने आऐ हुए आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन कविता सिंह ने किया।