सहारा जीवन न्यूज
अमेठी/ दिल्ली।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन मे यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2023 प्राप्त करने वाली मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की निवासी सुश्री लहरीबाई पडिया से मिलकर एबीवीपी अमेठी के जिला प्रमुख डाॅ०विनोद कबीर ने उन्हे अमेठी आने के लिए आमंत्रित किया लहरीबाई पडिया मोटे अनाज जो अति पौष्टिक होते हैं। श्री अन्न (मिलेट्स) प्रजातियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा मे महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं ।उनके पास 150 दुर्लभ किस्म के पौष्टिक मोटे अनाज के बीजों का बैंक है। सरकार ने उन्हे “मिलेट्स अंबेसडर” बनाया है तथा उन्हे राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2021-22 का “पादप जीनोम संरक्षक किसान सम्मान” भी प्रदान किया गया है । ए बी वी पी अमेठी के जिला प्रमुख डाॅ०विनोद कबीर जो स्थानीय डिग्री कालेज मे बी एड,एम एड के प्राध्यापक हैं ,जिनके शिष्य संपूर्ण भारत मे महत्वपूर्ण पदों पर हैं ।उनकी मदद से अमेठी जनपद के किसानो को पौष्टिक मोटे अनाजों को उगाने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित कर रहे हैं ।अपनी कक्षाओं को इमानदारी से लेने के बाद बचे समय मे क्षेत्र के किसानो से मिलने से अमेठी के जनप्रतिनिधि व आम जनता उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रही है। पत्रकारों से बात करते हुए प्रोफेसर साहब ने बताया कि मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए मिलेट्स क्वीन लहरीबाई की प्रेरणा से अमेठी के साथ ही इसे संपूर्ण देश मे एक आंदोलन के रूप मे अपनाया जायेगा जिससे संपूर्णभारत की आम जनता को स्वस्थ व सुखी बनाया जा सके।