Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

चोरी की घटना के वांछित 04 अभियुक्त चोरी किए गये सामान के साथ गिरफ्तार

विष्णु कान्त श्रीवास्तव बछरावां/राकेश द्विवेदी

सहारा जीवन

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदार्शी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा पीआरवी 1748 की मदद से थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-894/2023 धारा-379/323/506 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगण 1. सुजीत सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी ग्राम पूरे खलार मजरे पश्चिमगाँव थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली 2. उमेश उर्फ गोलू पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम पूरे खलार मजरे पश्चिमगांव थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली 3.जितेन्द्र पुत्र स्व0 पच्चूलाल पासी निवासी ग्राम पूरे खलार मजरे पश्चिमगांव थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली 4.राजेश कुमार पुत्र स्व० बुधई पासी निवासी ग्राम पासीटूसी मजरे मदनटूसी थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली को 6,000/- रुपये नकद, 01 अदद सोने की अंगूठी, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड व 01 अदद एटीएम कार्ड (चोरी का) के साथ थाना क्षेत्र के नन्दाखेडा बद्रीप्रसाद पुरवा मोड के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 16.12.2023 को अभियुक्तगण द्वारा ग्राम उजहेरा मोड के पास कु० पूनम यादव पुत्री सुभाषचन्द्र यादव निवासी ग्राम उजहेरा मजरे नन्दाखेडा थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली व उसके मंगेतर जितेन्द्र यादव पुत्र चतुरी यादव निवासी फखरुल हसनखेड़ा थाना भदोखर जनपद रायबरेली को बातो में उलझाकर 8000/- रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ATM कार्ड व 01 अदद पीली धातु की अंगूठी चोरी कर लिया था तथा महिला पूनम यादव व जितेन्द्र यादव द्वारा विरोध करने पर मारपीट की गयी थी।

99 Marketing Tips