Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

परिवार नियोजन कार्यक्रमो में सफल योगदान पर एसीएसओ सहित कई लोगो का सीएसओ ने किया सम्मानित

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रमो को आम जनता तक पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यालय स्थित सभागार में सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अंषुमान सिंह ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ आम जनता तक पहुचाने में आप लोगो की अहम् भूमिका होती है। व्यक्ति के द्वारा किये गये अच्छे कार्यो की प्रंषसा समाज का प्रत्येक वर्ग करता है। इस लिए योजनाओ ंके क्रियान्वयन में आप द्वारा किये गये सहयोग का ही असर है कि जनपद आज षासन द्वारा दिये गये लक्ष्यो तक पंहुचने में सफल रहा है।मुख्य चिकित्साधिकारी डा अंषुमान सिंह द्वारा जनपद के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा रामप्रसाद सर्जन डा रमेष कुमार एवं डा, विजय कुमार गुप्ता सहित कुल तीस लोगो को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जनपद के आषा चांदकुमारी, तिलोई, राजकुमारी संग्रामपुर,सुषीला पाल भेटुआ,सुनीता यादव भेटुआ,पूनम पाण्डेय सिंहपुर चन्द्रवती भेटुआ, माधुरी देवी भेटुआ, एएनएम मीनू रावत फुरसतगंज,सुषीला यादव भादर,रीता मिश्रा जामो, कुसुमलता मिश्रा अमेठी,कंचन देवी मुसाफिरखाना,रत्नेष श्रीवास्तव बीएचडब्लू रेनू देवी स्टाफ नर्स, ममता उपाध्याय जगदीषपुर नीतू सिंह गार्गी सिंह कल्पना, सहित मोहित कसौंधन जिला परिवार नियोजन विषेषज्ञ यूपीटीएसयू अर्चना श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बसन्त राय, एचईओ विजय कुमार,षालू गुप्ता, चिकित्सा अधिक्षक जामो, डा षैलेष गुप्ता, चिकित्सा अधिक्षक जगदीषपुर डा प्रदीप तिवारी, चिकित्सा अधिक्षक फुरसतगंज डा0एसपी यादव, चिकित्सा अधिक्षक मुसाफिरखाना डा आलोक तिवारी, चिकित्सा अधिक्षक गौरीगंज डा राजीव सौरभ, चिकित्सा अधिक्षक संग्रामपुर डा सन्तोष सिंह, चिकित्सा अधिक्षक भेटुआ डा अभिमन्यु वर्मा का परिवार नियोजन कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने के कारण सम्मानित किया गया।

99 Marketing Tips