कानपुर। शहर की पुलिस थानों में करोड़ों रुपए के मूल्य वाले दो पहिया और चौपहिया वाहन कबाड़ के ढेर बन चुके हैं। सरकार को कुछ न कुछ राजस्व का लाभ हो। अब इसी इरादे से कबाड़ हो चुके इन सभी वाहनों की नीलामी भी की भी तैयारी कर ली गई है ,जिसको लेकर शहर भर के कबाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई
कम से कम बोली लगाकर पूरा माल हासिल करने के भी जुगाड़ में लगे हैं। उनकी नजर आजकल गोविंद नगर थाने पर है ,जहां 26 दिसंबर को दो पहिया और चौपहिया आदि को मिलाकर 202 वाहनों की नीलामी होने वाली है।
यद्यपि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के आदेश पर 26 दिसंबर को गोविंद नगर में 202 वाहनों की होने वाली नीलामी से पहले पुलिस यह भी हर संभव कोशिश कर चुकी है जिससे किसी भी वहां धारक को किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले।
खास बात यह भी की संबंधित नीलाम किए जाने वाले संबंधित वाहनों के संदर्भ में आज तक कोई न्यायालय भी नहीं पहुंचा, जिसके फलस्वरूप ही इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त निरीक्षक इंस्पेक्टर माधव प्रसाद त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर भूटान सिंह और सब इंस्पेक्टर प्रभारी मलखाना मुनेश्वर सिंह की टीम ने 26 दिसंबर को नीलामी की तैयारियों को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है |