अमेठी – एसओजी व थाना पीपरपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 16 अवैध शस्त्र व 02 कारतूस व 10 अर्द्ध निर्मित, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है,इस संबंध में सी ओ अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी मय़ हमराह द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु व तलाश/वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान आसलदेव तिराहा पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम हारीपुर मे राजदेव तिवारी की बाग में अवैध असलहा बना रहे है । उक्त सूचना पर थाना पीपरपुर व एसओजी की संयुक्त टींम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पँहुचकर घेर कर 02 नफर अभिय़ुक्त 1.कल्लू लोहार पुत्र बाबूलाल लोहार नि0 अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी 2. वीरेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी कोछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को समय़ करीब 12:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त अंधेरे का फाय़दा उठा कर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 अवैध तमंचा निर्मित व 02 कारतूस 315 बोर, 10 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, व बनाने के उपकरण जैसे 08 अदद नाल 315 बोर, 01 अदद सम्सी, 14 अदद ट्रैगर, 05 अदद बाडी बिल्डिंग राड, 01 हैमर, 17 अदद लोहे की पत्ती, 17 अदद छोटी व बड़ी सुम्मी, भारी मात्रा में लोहे की कील, भट्ठी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त कल्लू ने बताया कि भागने वाला अभियुक्त मेरा लड़का बिजली है तथा यह भी बताया कि हम लोग अवैध तमंचा बनाने व बेचने का काम करते है । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।