अमेठी(ब्यूरो)। समाजसेवी ने सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान के लिए समारोह का आयोजन कर अपना जन्मदिवस मनाया। सम्मान पाकर गदगद हुए शिक्षक।
अमेठी जिले के भेटुआ ब्लॉक के गोवर्धनपुर गांव के निवासी संतोष सिंह ने अपने जन्म दिवस पर एक भव्य सेवा निवृत्त शिक्षक समारोह का आयोजन किया। उन्होंने भेटुआ ब्लॉक के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अपने आवास पर आयोजित समारोह के लिए प्रत्येक शिक्षक को आमंत्रित करने के साथ टीकरमाफी आश्रम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। दोपहर दो बजे आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय रामकथा वाचक आचार्य शान्तनु जी महाराज ने रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड का उपस्थित जनमानस को सामूहिक पाठ कराकर किया और जन्मदिन मनाने के सनातन धर्म के तौर तरीकों की चर्चा करते हुए संतोष सिंह के द्वारा गुरुजनों के सम्मान के साथ जन्मदिन मनाने के लिए उनकी सराहना किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी शिक्षकों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सम्मान से गदगद कई शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में संतोष सिंह की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
ब्रह्मचारी जी ने अपना आशीर्वाद देते हुए केक काटने की संस्कृति को छोड़ वैदिक व सनातन परंपरा के अनुसार जन्मदिन मनाने का सन्देश दिया। उन्होंने संतोष सिंह के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर एक भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें टीकरमाफी आश्रम में संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों और ब्राह्मणों को भोजन कराकर, जलपात्र लोटा, अंगवस्त्र व दक्षिणा देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में टीकरमाफी आश्रम के छोटे महराज, कालिकन धाम के श्रीमहराज सहित अनेक ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।