Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिवंगत पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर जताई शोक संवेदना

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आठ दिवंगत पार्टी कार्यकर्ताओं और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के घर पहुंच कर शोक संवेदना जताई। भादर, संग्रामपुर और अमेठी विकास खंड के बहादुरपुर, भावलपुर और गोसाईं गंज में चौपाल लगाकर जनसुनवाई की। नगर पालिका गौरीगंज में सीसीटीवी का लोकार्पण किया। चौपालों में जनता की भारी भीड़ जुटी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ से सड़क मार्ग से लगभग ग्यारह बजे सिंहपुर पहुंची। इसके पूर्व अमौसी एयरपोर्ट पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा और भाजपा नेता पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह पिंटू ने उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान स्मृति ने सभी नेताओं का हाल चाल लिया। उन्होंने सबसे पहले तिलोई तहसील के सिंहपुर ब्लाक स्थित पडरवा गांव जाकर दिवंगतपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख रणजीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। करीब एक महीने पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह का निधन हो गया था। यहां से निकाल कर सांसद स्मृति ईरानी भादर ब्लाक के खानापुर गांव पहुंची जहां उन्होंने मूलेश मिश्रा के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद संग्रामपुर विकासखंड के धौरहरा गांव पहुंचकर मृतक भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। और परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन। मृतक दिनेश सिंह के परिजनों ने सांसद को बताया कि घटना के बाद से अभी तक कोई भी भाजपा नेता उनके घर मिलने या सांत्वना देने नहीं आया। आपको बतादें बीते महीने भाजपा बूथ अध्यक्ष की सहजीपुर के भिटहरी के पास पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अम्मरपुर में आयोजित चौपाल में हिस्सा लिया जहां शिकायतों का अंबार देखने को मिला स्मृति ईरानी ने बारी-बारी सभी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी शिकायत को सुनकर संबंधित विभाग को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए सबसे ज्यादा शिकायत आवास, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली गलत बिल व इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण से संबंधित थी। इसके साथ ही गंभीर बीमारी इलाज और संग्रामपुर पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर कई महिलाओं ने सांसद से न्याय की गुहार लगाई सांसद ने अमेठी सीओ लल्लन सिंह को मामले की संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला संग्रामपुर ब्लाक प्रमुख कल्लन देवी के घर पहुंचा उनके पुत्र धर्म प्रकाश उर्फ अलगू यादव के आकस्मिक बीमारी के चलते मृत्यु कारण शोक संवेदना सांसद द्वारा व्यक्त किया गया । वहीं इस दौरान ब्लाक प्रमुख कल्लन देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए अमेठी सांसद से कई योजनाओं की मांग की। सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी को मांग पत्र को संज्ञान में लेते हुए कार्यो को कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी ने भौसिंहपुर ग्राम प्रधान रज्जू उपाध्याय के घर पहुंच कर उनके पुत्र के दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया और इसके साथ ही रामगढ़ पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस दौरान अमेठी सीडीओ सान्या छाबड़ा और सीओ लल्लन सिंह, भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू, मंडल अध्यक्ष चंद्रकेश यादव,देव प्रकाश पाण्डेय, विन्धेष्वरी प्रसाद दूबे,रवि प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अमेठी सांसद गुरुवार कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात भेल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम और शुक्रवार को जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के गोरखनाथ ऑर्गेनिक सेक्टर 12 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। वही सिंहपुर के एबीएस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का भी लोकार्पण सांसद स्मृति ईरानी करेंगी। शुक्रवार करीब एक बजे सांसद स्मृति ईरानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।

99 Marketing Tips