सहारा जीवन न्यूज
पट्टी प्रतापगढ़। तहसील में कई प्राचीन धार्मिक स्थल है जो यंहा के ऐतिहासिक और पौराणिक पट्टी को दिखाते है। पट्टी नगर मेला ग्राउंड में स्थित प्राचीन शिव मंदिर धार्मिक और पौराणिक स्थल है जो नगरवासियों के आस्था का केंद्र है। नगर के बुजुर्गों से इस बारे में पूछने पर बताते है कि अमरगढ़ या रामगंज रियासत के किसी राजा द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था, तब पट्टी नगरवासी भगवान भोलेनाथ का बड़ी आस्था के साथ दर्शन पूजन अर्चन करना शुरू किया। समय के साथ लोगो की आस्था बढ़ती गई और धीरे-धीरे यह आस्था का केंद्र बन गया। नगर वासी बताते है कि जो भी पूर्ण भाव और आस्था के साथ मंदिर में दर्शन और रुद्राभिषेक करता है उसकी हर मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। मंदिर के बाहर बना हुआ कुंआ भी बहुत प्राचीन है। मंदिर पर रुकने वाले श्रद्धालु यहां से पानी भरकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते थे । यह कुंआ आज भी मंदिर के सामने स्थित है। मंदिर पुराना होने के कारण सन 2004 में तत्कालीन विधायक राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह तत्कालीन नगर अध्यक्ष निर्मला जायसवाल के साथ मंदिर का पुनः लोकार्पण किया। उसके पहले और बाद में पट्टी चौक के व्यवसायी मदन जायसवाल सहित अन्य व्यवसायियो ने कई हिस्सों में मंदिर और मंदिर के किनारों के भागों को जीर्णोद्धार कराया । नगरवासी अब इस मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक कर प्रसाद बांटते हैं। पट्टी के व्यवसायी बताते है कि पट्टी नगर का यह प्राचीन शिव मंदिर काफी पुराना है यहां पर सावन के महीने में हर सोमवार को रुद्राभिषेक करके भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है लोगों का मानना है कि यहां पर पूरी आस्था के साथ जो भी भगवान शिव शंकर से मांगता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है ।