अमेठी : सामाजिक संगठन महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (M.W.O.) की साधारण सभा की वार्षिक बैठक ( A.G.M.), शर्मा मार्केट प्रांगण, अन्तू-रोड, खेरौना, अमेठी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजमणि शर्मा तथा संचालन सचिव उदय राज शर्मा ने किया। बैठक में एजेंडे के 11 बिन्दुओं पर क्रमवार चर्चा हुई तथा 11 प्रस्ताव पारित किए गए। संगठन की बैनामाशुदा 09 विस्वा भूमि जो कि ग्राम डेढ़पसार, परगना तहसील व जिला अमेठी (उत्तर प्रदेश) में स्थित है, पर “जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन” बनाए जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ। बैठक में सबसे चौंकाने वाला तथा स्तब्ध कर देने वाला प्रस्ताव संगठन के वर्तमान अध्यक्ष राजमणि शर्मा द्वारा रखा गया। उन्होंने अपने पद का परित्याग करते हुए संगठन के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। उनके इस प्रस्ताव पर घनश्याम शर्मा की सहमति हेतु स्पष्टीकरण देने को कहा गया। घनश्याम शर्मा ने सम्मानित सभा में प्रस्ताव रखा कि यदि सभी सम्मानित सदस्यगण व प्रबंधकारिणी कमेटी का भरपूर सहयोग हमेशा की तरह मुझे भी मिलने का आश्वासन मिले तभी मैं यह बड़ी जिम्मेदारी निर्वहन कर पाऊंगा। उपस्थित लोगों ने सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा सर्वसम्मति से ध्वनिमत से घनश्याम शर्मा को संगठन का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। नई प्रबंधकारिणी समिति के लिए अन्य सदस्यों का निर्वाचन किया गया। श्रीकान्त शर्मा को अमेठी जनपद का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।निवर्तमान अध्यक्ष राजमणि शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम शर्मा तथा जिलाध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा को बधाई दी तथा साधारण सभा के उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनका भरपूर सहयोग सदैव संगठन को मिलता रहेगा। वे बगैर पद के भी सदैव समाज के हक-अधिकार की लड़ाई में साथ रहेंगे तथा संगठन का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस सभा में जिला कमेटी सुल्तानपुर, अमेठी व प्रतापगढ़ के सभी सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।