अमेठी। मिशन इन धनुष के 5.0 चरण की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में किया गया जिसमें सभी ब्लॉक से 3 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यशाला में सभी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शामिल थे मिशन इंद्रधनुष की कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह के द्वारा किया गया। डॉ अंशुमान सिंह ने अवगत कराया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीन चरणों में चलाया जाएगा प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त द्वितीय चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तथा तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा के द्वारा अवगत कराया गया कि मिशन इंद्रधनुष 7 अगस्त 2023 से प्रारंभ होगा जिसमें जनपद की सभी आशाओं के द्वारा अपने क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों तथा सभी गर्भवती महिलाओं का हेड काउंट सर्वे किया जाना है जिसकी सूचना जिले पर 26 जुलाई तक उपलब्ध कराई जाएगी उक्त बैठक में उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 पी0के0 उपाध्याय, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0 डॉ0 जकारिया चौहान, वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर दीपक शुक्ला, डी0एम0सी0 यूनिसेफ अनुराग कमल तथा डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर नीरज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।