Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

बैंकर्स लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र करें निस्तारण- सीडीओ

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीडीओ ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 804 भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया जिसके सापेक्ष विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को 849 आवेदन प्रेषित किए गए जिनमें से बैंकों द्वारा 828 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए एवं 805 आवेदन पत्रों में ऋण वितरित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद का कुल लक्ष्य 151 इकाई एवं मार्जिन मनी का लक्ष्य 436.30 लाख है जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 675.83 लाख मार्जिन मनी वितरित कर दी गई है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत लक्ष्य 62 इकाई अनुदान राशि 120.28 लाख प्रदान किया गया जिसमें विभाग द्वारा 147 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए। ओडीओपी योजना अंतर्गत लक्ष्य 24 मार्जिन मनी 60 लाख के सापेक्ष विभाग द्वारा बैंक शाखाओं को 142 आवेदन पत्र भेजे गए, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत लक्ष्य 10 के सापेक्ष बैंकों को 42 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमें 10 आवेदन स्वीकृत कर ऋण वितरित एवं 32 आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों के बैंक लिंकेज के वार्षिक लक्ष्य 2736 के सापेक्ष 2249 पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित की गई जिसके सापेक्ष 1964 समूहों के बैंक लिंकेज स्वीकृत किए गए।
सीडीओ ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, अस्वीकृत की गई पत्रावली पर कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें किसी भी स्तर पर आवेदनकर्ता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाने के निर्देश एलडीएम व बैंकर्स को दिए। बैठक के दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।

99 Marketing Tips