Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

कमिश्नर अयोध्या ने राजेश मसाला को किया सम्मानित

सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या। उद्योगपति अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला ने प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर ढाई करोड़ की लागत से अमेठी का द्वार बनाए जाने का फैसला लिया है इसके लिए आज उन्हें अयोध्या के कमिश्नर ने सम्मानित किया।
राम पथ पर बनने वाले इस द्वार के लिए राजेश मसाला ने ढाई करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है यह द्वार 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा इस द्वार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए काम करने वाली एजेंसी द्वारा बनाया जाएगा।
देश ही नहीं दुनिया में राजनीतिक, शिक्षा, रक्षा और धार्मिक क्षेत्र मे अपनी पहचान रखने वाली अमेठी का झंडा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी लहरायेगा इस सराहनीय कार्य के लिए अयोध्या के कमिश्नर ने आज राजेश मसाला को सम्मानित भी किया।
राजेश मसाला उद्योग के साथ ही समाज सेवा और धर्म के कार्यों के लिए जाने जाते हैं राम मंदिर निर्माण में भी इनके द्वारा 1 करोड़ 25 लाख रुपए का सहयोग दिया गया था कोरोना काल के दौरान इन्होंने दो करोड़ रुपए सरकारी राहत कोष तो 35 लाख रुपए जिला प्रशासन को भी कोरोना पीड़ितों के सहयोग के लिए दिया था यही नहीं प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन सहित तमाम सारी व्यवस्थाएं इनके द्वारा कराई गई थी। राजेश अब तक 1लाख से अधिक जरूरत मंदो को कंबल व रजाई का वितरण कर चुके हैं सैकड़ों परिवारों को इलाज,शिक्षा व अन्य तरह की मदद भी कर चुके है राजेश मसाला जरूरतमंदों की मदद के लिए आये दिन आगे आते रहते हैं। राजेश ने बताया कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर ढाई करोड़ की लागत से द्वार बनाया जाएगा जिसके लिए उनके द्वारा भुगतान कर दिया गया है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम कर रही संस्था द्वारा 3 महीने के अंदर द्वार बनाया जाएगा राजेश ने कहा कि मैं एक गरीब परिवार का सदस्य हूं गरीब का बेटा हूं आज मेरे पास जो कुछ भी है लोगों के आशीर्वाद और प्रभु की कृपा से है जो कुछ भी हो रहा है प्रभु की इच्छा से हो रहा है उनकी इच्छा थी द्वार बने तो बन रहा है।

99 Marketing Tips