Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

श्रीमती शिव दुलारी सिंह महिला महाविद्यालय गुंगवाच में मनाई गई पुण्यतिथि, हजारों लोग हुए शामिल

अमेठी : श्रीमती शिव दुलारी सिंह महिला महाविद्यालय गुंगवाच में स्व० श्रीमती शिव दुलारी सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। महाविद्यालय के संस्थापक रंजीत सिंह व प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, अरविंद सिंह कल्लू व परिवार के सभी सदस्य गण विद्वान पंडितों के सानिध्य में हवन पूजन करते हुए ब्राह्मणों को भोजन कराया, उसके बाद उन्हें दक्षिणा के साथ साथ अंगवस्त्र देकर विदा किया। इस दौरान एक विशाल भंडारा कार्यक्रम किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग 5 हजार अतिथियों को भोजन कराया गया। 

कार्यक्रम की व्यवस्था में रंजीत सिंह के छोटे बेटे अरविंद कुमार सिंह ‘कल्लू’ , कमलेश कुमार सिंह प्रधान, महाविद्यालय के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कहे जाने वाले प्रोफेसर डा राम लखन तिवारी व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ जुटे रहे। कार्यक्रम अतिथियों के आने तक देर रात तक चलता रहा। इस दौरान महाविद्यालय को भव्य रूप से कार्यक्रम के लिए सजाया गया था। 

आपको बता दें कि बाबू रंजीत सिंह, अशोक सिंह व अरविंद कुमार सिंह कल्लू ने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते हुए इस महाविद्यालय के साथ साथ बाबू रंजीत सिंह फार्मेसी कॉलेज खेरौना, अमेठी व श्रीमती संगीता सिंह मेमोरियल स्कूल आनंद नगर अमेठी में स्थापित किया है जहां से निकल कर छात्र अलग अलग जगहों पर पहुंच विद्यालय का रोशन कर रहे हैं। 

99 Marketing Tips