सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 18 जून को जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित हेलीपैड व रणंजय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चारों तरफ बैरिकेडिंग सहित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरीगंज को हेलीपैड वा कार्यक्रम स्थल पर बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेंद्रु शेखर को डॉक्टर व आवश्यक दवाओं के साथ एंबुलेंस की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर भी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहने को कहा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि मा. उपमुख्यमंत्री जी जनसभा को संबोधित करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में बैठक करेंगे, संबंधित अधिकारी अपने अपने विभाग की तैयारियों के साथ बैठक में ससमय उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, डीसी मनरेगा अशोक कुमार सिंह, एआरटीओ सर्वेश कुमार, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।