सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गांव रामशाहपुर में 7अप्रैल की देर शाम 23 वर्षीय युवक ने 18 वर्षीय युवती की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना खाना के गांव रामशाहपुर में 23 वर्षीय युवक संजय कुमार ने अपने घर में ही 18 वर्षीय युवती की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और खुद भी चाकू से गला काट कर आत्महत्या के प्रयास मे गंभीर रूप से घायल हो गया हैं जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि युवक ने अपनें ही घर में घटना को अंजाम दिया है। एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी ने घटना स्थल पहुंच कर अवलोकन किया।
युवक और युवती एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।