सहारा जीवन न्यूज
लालगंज, प्रतापगढ़। हौसले को बरकरार रखने पर सफलताएं खुद एक से बढ़कर एक खुशियां झोली मे डाल दिया करती है। डिप्टी जेलर पर चयनित हुई बेटी ने अपनी सफलता को आगे बढाते हुए प्रयास जारी रखा। सुखद नतीजा सामने यह आया कि डिप्टी जेलर बनीं बेटी अब डिप्टी एसपी का रूतबा हासिल करने मे कामयाब हुई है। क्षेत्र के लोगों मे भी बेटी के हौंसले की सफलता पर दाद दी जा रही है। लक्ष्मणपुर ब्लाक के रघवापुर निवासी ललित कुमार ओझा किसानी किया करते है। उनकी बेटी ऋचा दो वर्ष पूर्व डिप्टी जेलर पद पर चयनित हुई। ऋचा ने नौकरी के साथ अपना प्रयास जारी रखा। हाल ही में घोषित पीसीएस परीक्षा में ऋचा ने अपनी सफलता को एक मंजिल और देते हुए डिप्टी एसपी पद पर कामयाबी ली है। ऋचा की मां आंगनबाड़ी में कार्यकत्री हैं। वहीं ऋचा को इस सफलता की प्रेरणा लगातार उसके चाचा पेशे से अधिवक्ता सदाशिव ओझा से मिली। ऋचा ने इस कामयाबी का श्रेय भी चाचा सदाशिव को दिया है। अधिवक्ता परिवार में बेटी के डिप्टी एसपी चयनित होने पर साथियों मे भी खुशी देखी गयी। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री जितेन्द्र शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, शिवाकान्त उपाध्याय, टीपी यादव, उमापति मिश्र, सुरेश मिश्र मदन, शिव नारायण शुक्ल आदि ने खुशी जतायी है। वहीं गांव में अभिषेक ओझा, योगेश ओझा, रवि पाण्डेय व प्रमोद बेलौरा आदि ने भी ऋचा की सफलता को गांव का नाम रोशन करने का एक और कीर्तिमान बताया है।