सहारा जीवन न्यूज
सुल्तानपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा मेसर्स दुर्गा कोल्ड स्टोरेज, लोहरामऊ रोड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शीतगृह में 4172.9 मी0टन आलू का भण्डारण पाया गया। यह भण्डारण 2029 कृषकों द्वारा किया गया है। यह भण्डारण शीतगृह के भण्डारण क्षमता 6724.48 मी0टन का 62 प्रतिशत है। भण्डारण पर मंत्री द्वारा संतोष प्रकट किया गया तथा कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण से सम्बन्धित यथोचित निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिया गया।