Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

सेपियन स्कूल में आयोजित हुआ एडवेंचर कैंप का कार्यक्रम

अमेठी। कस्बे के रायपुर फुलवारी स्थित सेपियन स्कूल में एडवेंचर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर दिलीप बरनवाल और मैनेजर कुशाग्र बरनवाल के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी की गरिमामई उपस्थिति रही। यह एडवेंचर कैंप कानपुर के नामी-गिरामी रीतू कैंप के द्वारा संपादित किया गया । जिसमें 15 प्रकार की एक्टिविटीज शामिल रही हैं। इन क्रियाकलापों में प्रमुख रूप से रेन डांस, फोम पार्टी, जिपलाइन, कमांडो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, डेजर्ट बाइक, सूमो रेसलिंग, डुअल साइकिलिंग, बाउंसिंग तथा इलेक्ट्रिक चाक के द्वारा बच्चों ने क्रिएटिविटी दिखाते हुए कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। इसी के साथ प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों ने रीतू कैंप कानपुर के द्वारा बुलाए गए पेंटर से पेंट द्वारा टैटू भी बनवाया गया। यह एडवेंचर कैंप सुबह 9:00 बजे से अपरान्ह है 2:00 बजे तक चलता रहा । इसी के मध्य में अमेठी की उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने पहुंचकर कैंप का निरीक्षण करते हुए प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अपरान्ह 2:00 से विद्यालय के सभी बच्चों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में अमेठी जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी के प्रतिनिधि के रूप में आए अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने विभिन्न कक्षाओं में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड वितरित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर दिलीप बरनवाल और मैनेजर को कुशाग्र बरनवाल ने भी अलग-अलग कक्षा के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि के रूप में स्कूल पहुंचे कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बच्चों को समझाते हुए उनको मन लगाकर पढ़ने के साथ-साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। आज जिन बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया उनमें नर्सरी से अक्षांश तिवारी एलकेजी से आरव जायसवाल यूकेजी से अनवी कक्षा 1 से आदित्य सिंह कक्षा दो से श्रद्धा पांडेय कक्षा तीन से रितेश शुक्ला कक्षा 4 से ऋत्विक कुमार ओझा कक्षा 5 से अर्पिता पांडेय कक्षा 6 से अशोक पांडेय कक्षा 7 से आस्था पांडेय कक्षा 8 से कुशाग्र यादव कक्षा 9 से प्रांजल मिश्रा और कक्षा 11 से सिया पांडेय को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक कुशाग्र बरनवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल स्कूल के प्रिंसिपल देवमणि उपाध्याय ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में सूचना प्राप्त कर आप लोग विद्यालय के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इसके लिए आप सभी को तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

99 Marketing Tips