सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। प्रमुख सचिव समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, निदेशक जनजाति विकास डॉ हरिओम (आई0ए0एस0) ने आज विकासखंड जामों के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र हरदासपुर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर लाभार्थी यथा गर्भवती महिलाएं 07, धात्री माताएं 07, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे 41, 3 से 6 वर्ष के बच्चे 40 पंजीकृत पाए गए, जिसमें अति कुपोषित 4, कुपोषित 16 बच्चे पाए गए, जिनका सत्यापन आंगनवाड़ी केंद्र पर अभिलेखों से किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने आंगनवाड़ी केंद्र पर चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों का वजन एवं लंबाई की माप कराई, केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से वजन मशीन की क्रियाशीलता के विषय में जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध अभिलेखों की जांच की तत्पश्चात निर्देश दिए कि अभिलेखों का पृष्ठांकन किया जाए तथा एक वित्तीय वर्ष के अभिलेख आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध रहे जिससे निरीक्षण के समय अवलोकन किया जा सके। प्रमुख सचिव ने आंगनवाडी कार्यकत्री से पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एवं 6 माह के आयु के 2 शिशुओं को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया इसके पश्चात केंद्र पर उपस्थित लाभार्थियों से पोषाहार प्राप्त करने के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।