Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

नवनियुक्ति एएनएम का बारह दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ सफल समापन

सुल्तानपुर-मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की जा रही है। जैसे- गर्भवती महिलाओं का समय से पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान सन्दर्भन, बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के साथ-साथ समुदाय स्तर पर छाया वी०एच०एस०एन०डी० के माध्यम से स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है।उक्त सेवाओं में गुणवत्ता लाने के उददेश्य से नवनियुक्ति ए0एन0एम0 का 12 दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण ए०एन०एम०टी०सी० सुलतानपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का कार्य डा० शोभित चिकित्सा अधिकारी, सुजीत मौर्य जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, राममिलन प्रजापति स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, प्रिया चौधरी नर्स मेन्टर एवं उ0प्र0 तकनीकी सहयोग इकाई से श्री महेन्द्र शुक्ला जिला कम्यूनिटी आउट रीच विशेषज्ञ डा फिरोज हैदर जिला सीनियर स्पेश्लिस्ट एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का समापन डा० धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया एवं आशा की गयी की अब ए०एन०एम० द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में और अधिक सुधार आयेगा, समापन समारोह में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री सन्तोष कुमार यादव, डा ए एन राय डीआईओ, डा राधा बल्लभ एसीएमओ आरसीएच, नेहा मलिक, पी0एच0एन0 ट्यूटर इत्यादि उपस्थित रहें।

99 Marketing Tips