सहारा जीवन न्यूज
राजेश सरकार
प्रयागराज। ब्याज दर गणना में धांधली और कागजातों में छेड़छाड़ उजागर होने पर कमिश्नर ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सहायक लेखाकार के विरुद्ध जांच पड़ताल कर रिपोर्ट देने के निर्देश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिए हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में निलम्बित सहायक सम्पत्ति अधीक्षक के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पत्रावली परीक्षण में मण्डलायुक्त ने कई अनियमितताएं पायी। इस प्रकरण में पूर्व में एकांकी कुंज आवास योजना, प्रयागराज के अन्तर्गत एक व्यक्ति को भूखण्ड आवंटित किया गया था, जिसकी रजिस्ट्री आवंटन के समय नहीं कराई गई थी। कई वर्षों के उपरान्त आवंटी ने जब भूखण्ड की रजिस्ट्री हेतु प्राधिकरण के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया तो संबंधित अधिकारियों द्वारा उस पर ब्याज दर की गणना करते हुए आगणन तैयार किया गया। परन्तु प्राधिकरण द्वारा निर्गत आवंटन पत्र में ब्याज की गणना का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। आवंटन पत्र में ब्याज दर का कोई उल्लेख न होने पर भी पत्रावली में 18 प्रतिशत की ब्याज दर से आगणन तैयार किया गया। प्रथम दृष्टया यह कार्य पत्रावली से छेडछाड करते हुए कूटरचित प्रतीत होता है। क्योंकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखण्डों/भवनों के नियमावली के नियम-21 के अनुसार आवंटन पत्र में अंकित ब्याज दर के अनुसार आगणन तैयार किए जाने का प्राविधान है। आवंटन पत्र जारी किए जाने की तिथि से 90 दिन के अन्दर भुगतानित हो जाना चाहिए। लेकिन ब्याज दर की गणना मनमानी तरीके से किए जाने, पत्रावली में छेडछाड करने तथा अन्य अनियमितताएं उजागर होने पर प्राधिकरण के संबंधित सहायक लेखाकार आशीष निगम एवं अन्य अधिकारियों के विरुद्ध मण्डलायुक्त ने जांच के निर्देश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिए हैं। साथ ही एकाउन्ट सेक्शन में हो रही अनियमितताओं की भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं।