अमेठी। जनपद में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी का जनपद में धीरे-धीरे कद बढ़ता ही जा रहा है बहुत ही कम समय में अमेठी में जहां अपना संगठन खड़ा कर दिया वही अनुसूचित जाति के वर्ग में इन लोगों ने गहरी पैठ बनाती जा रही है इस संबंध में मंडल उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कोरी ने बताया कि आजाद समाज पार्टी समाज के गरीब कमजोर असहाय लोगों के बीच में दिन पर दिन अपना कदम बढ़ाती जा रही है। उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी की स्थापना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद की नीतियों से प्रभावित होकर आज समाज के लोग बड़ी तेजी से संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, और संगठन के कार्यों को समाज के निचले पायदान तक ले जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी अरुण कुमार शास्त्री ने बताया कि आने वाले चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में रहेगी।