Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

केन्द्रीय मंत्री के समरसता भोज कार्यक्रम में टूटा राजनैतिक दलों की प्रतिबद्धता

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। परदे के पीछे चल रहा लुका छिपी का खेल आज खुलकर तब सामने आ गया जब सलाखों के पीछे उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी और अमेठी विधायक महराजी प्रजापति अपने परिवार के संग स्मृति ईरानी से खिचड़ी भोज में मिलने पहुंच गई। राजनीतिक गलियारे में लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे है।
आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने अपने नव निर्मित आवास पर आयोजित खिचड़ी भोज में अपने पति ज़ुबिन इरानी के साथ शामिल हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। आज मेरे लिए और जुबिन साहब के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। स्मृति ने आगे कहा कि अमेठी के जो संभ्रांत लोग हैं वह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा की क्षेत्र के बहुत सारे जनप्रतिनिधि जो आज इस भोज में सम्मिलित हुए हैं । मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हूं। अमेठी की जो सांस्कृतिक धरा है। वह उसका एक परिचय है। आज इस भोज कार्यक्रम में वह देखने को भी मिला। आगे उन्होंने कहा की आप सब यहां आए मेरे लिए गर्व की बात है। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के नव निर्मित आवास पर खिचड़ी भोज का भव्यता के साथ आयोजन हुआ। खिचड़ी भोज में स्मृति ईरानी सहित सत्ता एवं विपक्ष की राजनीतिक हस्तियां मौजूद रही। लोकगायकों द्वारा स्मृति के अवधी सस्कृति के अनुरूप गारी लोकगीत से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में लोग गायकों के गीत आकर्षण के केंद्र रहे।
जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर नवनिर्मित भवन पर खिचड़ी भोज में राजनीतिक हस्तियों का जमवाड़ा देखने को मिला। कार्यक्रम में लोग गायकों द्वारा स्वागत गीत वा अन्य अवधी विधा के गीत प्रस्तुत किए गए।जिसमे मंच से लोकगायक ने स्मृति ईरानी के पति का अवधी संस्कृति के अनुरूप “गारी लोकगीत” से किया स्वागत किया।
आज के खिचड़ी भोज कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सम्मिलित होने पहुंचे उनके पति जुबिन ईरानी को मंच पर मौजूद लोक गायक के द्वारा अवधि में गारी लोकगीत से जुबिन ईरानी का स्वागत किया गया । अमेठी में स्मृति ईरानी को लोग दीदी कहकर करते हैं संबोधित। इसीलिए लोक गायक में जीजा जुबिन ईरानी को “गारी लोकगीत” के माध्यम से स्मृति ईरानी के सामने ही जबरदस्त गालियों की बौछार कर स्वागत किया।स्मृति ईरानी एवं उनके पति जुबिन ईरानी के अलावा सपा विधायक महराजी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ,प्रताप गढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, एमएलसी शैलेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, विजय विक्रम सिंह, प्रमुख राजेश विक्रम सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, राकेश विक्रम सिंह, प्रमुख डीह विवेक सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी, प्रमुख भादर प्रवीण सिंह, प्रवक्ता चंद्र मौलि सिंह, समाज सेवी संजीव कुमार सिंह रामू, घनश्याम चौरसिया, आशा वाजपेई , अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुधा सिंह, बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले स्मृति ईरानी ने गौरीगंज नगर में जय नारायण तिवारी के घर जाकर उनकी तबीयत के विषय में जानकारी ली। जय नारायण तिवारी वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता हैं जो गौरीगंज से कई वर्षों तक ब्लॉक प्रमुख रहे हैं।

99 Marketing Tips