राजेश सरकार
सहारा जीवन न्यूज
प्रयागराज। नशे का कारोबार नाजायज और अंधी कमाई करने का शार्टकट रास्ता है लेकिन इस रास्ते ज्यादा दूर तक कोई नहीं चल पाया। क्यूंकि कानून के रखवाले उनको किसी न किसी मोड़ पर दबोच ही लेते हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट की नैनी पुलिस ने इतवार को टीएसएल पावर हाउस से थोड़ी दूरी पर ऐसे ही तीन तस्करों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। ये तीनों गाजियाबाद में रहते हैं और उड़ीसा सरकार की आंखों में धूल झोंक कर 18 किलो 300 ग्राम गांजा की खेप लेकर नैनी प्रयागराज पहुंचे थे। इनके पकड़े जाने से प्रयागराज के गांजा माफियाओं में अफरातफरी मच गई है। बता दें कि इस समय जरायम और जरायमपेशा पर नकेल कसने में लगे पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त करछना की देखरेख में
प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप यादव और सुमित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की जांच में लगे हुए थे। तभी ईएमसी गेट के पास पुलिस टीम ने तीन संदिग्धों को रोक कर तलाशी ली तो इनके पास से 18 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में इन सभी ने अपना नाम सतीश सिरोही निवासी संजयनगर थाना बापू धाम जनपद गाजियाबाद तथा स्थायी पता ग्राम व पो. सैदपुर थाना बीबीनगर बुलन्द शहर. कलिमान निवासी संजीवपुरी बेगमाबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद तथा परवेश त्यागी निवाड़ी गाजियाबाद बताया। पूछताछ में यह भी बताया कि इनका गिरोह भुवनेश्वर उड़ीसा से गांजा व अन्य नशीले पदार्थ लाकर गाजियाबाद, एनसीआर के आसपास ऊंचे दामों पर बेच कर अंधी कमाई करते हैं। इनके पास लक्जरी स्पोर्ट्स कार भी जब्त किया गया है। जिसे एमवी एक्ट में सीज किया गया है। इनके विरुद्ध नैनी थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।