स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में एक हफ्ते में उखड़ गई नवनिर्मित सड़क जिम्मेदार अधिकारी बेखबर
जगदीशपुर अमेठी। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक ही हफ्ते में नवनिर्मित सड़क उखड़ कर गिट्टियां तितर बितर हो गई आलाधिकारी बेखबर है।
विकासखंड के अंतर्गत स्थित ग्रामसभा टांडा के कटरा से गोसाईं का पुरवा जाने वाली सड़क जो गत सप्ताह पीडब्लू डी विभाग द्वारा बना कर तैयार की गई थी मानक के विपरीत घटिया समाग्री द्वारा निर्मित सड़क एक सप्ताह तक भी नहीं टिक सकी गिट्टियां उखड़ कर सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है, स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि कमीशन के खेल में बनाई गई सड़क की दुर्दशा के लिए क्या जिम्मेदार अधिकारियों को देखने की फुर्सत नहीं है यदि इसकी जांच करके दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही ना हुई तो स्थानीय जनता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी।