अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कक्ष में आग लग गई, जिससे कमरे में रखा हुआ कम्प्यूटर, कूलर, प्रिंटर और अभिलेख जलकर राख हो गया। पूरे अस्पताल की छतें धुआंमय हो गयी। गौरतलब है कि कोतवाली मुंशीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ में आज नसबंदी का सामूहिक आपरेशन होना सुनिश्चित था, उसी की तैयारी को लेकर अस्पताल में तैनात आशाबहू काटन लाने के लिए बी सीपी एम कक्ष में गई, जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे के अन्दर से आग की लपटे दिखाई देने लगी। उन्होंने आग की सूचना अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट को दिया, जिन्होंने आग की सूचना फायर ब्रिगेड, पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग के उच्चस्थ अधिकारियों को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी शाहगढ और फायर ब्रिगेड की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आफिस में रखा कम्प्यूटर, प्रिंटर, कूलर और अभिलेख सहित जलकर राख हो गया। सी एच सी अधीक्षक दयाल शरण दुबे ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका हैं। बिजली सुबह 6 बजे चली गई थी। इनवर्टर की शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। सभी वित्तीय रिकॉर्ड सभी सुरक्षित हैं।
आग से बी सी पी एम कक्ष में रखा हुआ सामान जला हैं, जबकि कर्मचारियों की वजह से अगल बगल के कमरों का सामान निकाल लिया गया था। जिससे कोई भी बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया।