मो0 सादिक मलिक
सहारा जीवन न्यूज
बलरामपुर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश बैंक के अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को दिया गया । प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के समस्त आवेदन पत्रों की पात्रता का जांच करते हुए सभी पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने, योजना के अंतर्गत डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित किए जाने का निर्देश दिया गया, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी के द्वारा डिजिटल लेनदेन करने पर लाभार्थी को प्रतिमाह कैशबैक मिलेगा। बैंकों के अधिकारियों को प्रदान करने में किसी प्रकार की भी कोताही न बरतने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा विजया तिवारी,अधिशासी अधिकारी बलरामपुर राकेश कुमार जयसवाल,अधिशासी अधिकारी उतरौला, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।