अमेठी।उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन 2022 के सकुशल संपादन हेतु मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर के निर्देशन में मतदान में लगे पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। निर्वाचन में कुल पंचानवे कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 16 पीठासीन अधिकारी 16 मतदान अधिकारी प्रथम 16 मतदान अधिकारी द्वितीय 16 मतदान अधिकारी तृतीय 16 माइक्रो ऑब्जर्वर एवं 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट कुल 95 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है आज प्रशिक्षण के दिन 89 कर्मचारी उपस्थित रहे 6 अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला विकास अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों के द्विवार्षिक निर्वाचन कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 9 अप्रैल 2022 को जनपद में मतदान होगा इस मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समस्त कार्मिकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाना है जिसमें मतदान से एक दिवस पूर्व मतदान में लगे कार्मिकों को प्रयुक्त होने वाली सामग्री प्राप्त कराई जाएगी निर्धारित वाहन एवं रूट चार्ट आदि उपलब्ध कराया जाएगा मतदान अभिकर्ता ओं के मतदान प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व मतदान केंद्र पर उपस्थित होने की सूचना को प्रसारित करा दिया जाएगा मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई मतदान अभिकर्ता द्वारा नियुक्ति पत्र के प्रस्तुतीकरण के बारे में प्रयोग होने वाले प्रारूप एवं नियुक्ति पत्र की जांच आदि पर विस्तृत चर्चा की गई मतदान हेतु मतपत्रों को मतदान हेतु तैयार करने की प्रक्रिया से कार्मिकों को रूबरू कराया गया एवं मतदान अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन अथवा उन्हें आवंटित कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई निवेदित मतपत्र या टेंडर वोट के बारे में जानकारी दी गई अंत में मतदान समाप्ति के पश्चात मत पेटिका सील करने के साथ-साथ दीवारों को तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी कार्मिकों से डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपना विशेष सहयोग देने की अपील की गई।प्रशिक्षण के दौरान तेजभान सिंह जिला विकास अधिकारी एवं अजय सिंह कार्यादेशक आईटीआई अपने अधीनस्थ मास्टर ट्रेनरो के साथ उपस्थित रहे।