अमेठी।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में चल रही हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा में लगे अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आज परीक्षा के दौरान शिव महेश इंटर कॉलेज गौरीगंज, श्री जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज ककवा, प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज अमेठी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी, रामकरन सिंह इंटर कॉलेज नरैनी, मंगलम इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, विद्या निकेतन इंटर कॉलेज वारिसगंज, ए0एच0 इंटर कॉलेज जगदीशपुर, राजकीय इंटर कॉलेज इन्हौना, राजकीय इंटर कॉलेज राजाफत्तेपुर, डा. प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज राजाफत्तेपुर तिलोई, सुभाष पशुपतिनाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज तिलोई का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा प्रश्नपुस्तिकाओं के पैकेटों की सील देखी गयी। डीएम व एसपी द्वारा स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।