अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के स्कूली विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए ‘परीक्षा पर चर्चा’ की। प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ के इस कार्यक्रम को विभिन्न स्कूलों में टेलीविजन पर लाइव दिखाया गया.जनपद के केंद्रीय विद्यालय में स्कूली बालक बालिकाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को देखा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा की तैयारी के लिए दिए गए टिप्स सुने.विद्यालय में स्कूली बालक बालिका प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन काफी प्रेरणादायी था.इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार शिक्षक सुमित व अन्य लोग मौजूद रहे।