अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर के निर्देशन में उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित कर विकासखंड सिंहपुर के ग्राम पंचायत कुकहारामपुर निवासी कृषक शीतला प्रसाद द्वारा कुल 1.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रुपए 7.50 लाख की लागत से गुलाब की खेती का कार्य किया जा रहा है इन्हें इस खेती से रुपए 14 लाख से रुपए 1450000 तक का कुल लाभ प्राप्त हुआ है जिस पर लागत हटाने के पश्चात इन्हें कुल शुद्ध लाभ रुपए 6.50 से 07.00 लाख तक का अब तक लाभ प्राप्त हुआ है एवं विभाग से जिला उद्यान अधिकारी द्वारा इन्हें 60000 का अनुदान भी प्राप्त कराया जा चुका है जिससे शीतला प्रसाद द्वारा इस गुलाब की खेती में विभाग की ओर से एक सहायता प्राप्त हुई है जिन्हें यह स्थानीय बाजारों अथवा अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा विक्रय किया जा रहा है मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी एवं कार्यालय में कार्यरत उनके अधीनस्थ स्पेक्टर प्रमोद यादव एवं संजय यादव को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक कृषकों को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए उन्हें समय अनुरूप अनुदान भी प्रदान करें तथा उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए एवं ऐसे कृषि का भी चिन्हांकन किया जाए जो जनपद में नई तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में अग्रेसर अग्रसारित होना चाहते हैं। को चिन्हित कर उनकी यथासंभव प्रयास कर सहायता की जाए।