रईस रिपोर्टर
हमीरपुर मौदहा-निजीकरण का विरोध और पुरानी पेंशन के साथ ही कोविड में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने सहित बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर डाकघर कर्मचारी दो दिवसीय हडताल पर चले गए है, कस्बे रागौल के उपडाकघर में कन्फेडरेशन ऑफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट इम्प्लाइज के आह्वान पर रागौल उपडाकघर में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन था । इस अवसर पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सदस्य मशरूर अहमद के नेतृत्व में कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है । जिसमें नयी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना और कोविड -19 के दौरान कई कर्मचारी शहीद हो गए* *ऐसे में केन्द्रीय कर्मचारियों के आश्रित कोटे में पांच प्रतिशत सीलिंग हटाया जाना, महगाई भत्तों का लम्बित एरियर दिया जाना और निजीकरण का विरोध आदि शामिल है । हड़ताल में प्रमुख रूप से मशरूर अहमद एवं सुरेन्द्र प्रसाद बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।