अमेठी।विधानसभा क्षेत्र तिलोई के शिवरतनगंज कस्बा के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने कहा कि बेटियां कभी अपने घर में हाथ नही फैलाती उन्हे बिना मांगे ही सब कुछ मिलता है।मैं अपने जिंदा रहते तिलोई में गुण्डों को पनपने नही दूंगी।आप सबके द्वारा कमल का बटन दबाने से गुण्डों का बोरिया बिस्तर पैक होगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझसे संगठन ने पूंछा कि अपने संसदीय क्षेत्र के अमेठी में कब प्रचार करेगी तो मैने जवाब दिया कि बेटियां अपने घर में कभी हाथ नही फैलाती ,उन्हे बिना मांगे सब कुछ मिलता है।तिलोई की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है मैं यहां की सांसद के साथ दीदी भी हूं।विकास कार्यों की चर्चा करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ मिलकर हमने तिलोई विधान सभा क्षेत्र में अनेक ऐसे विकास कार्य किये हैं जिनका क्षेत्र की जनता को तीस सालों से इंतजार था वह चाहे मेडिकल कालेज हो या विद्युत पावर हाउस या फिर क्षेत्र की बदहाल सड़कें सभी पर काम किया गया। और सभी इस्ट्रक्चर तैयार हो गया है।आने वाले समय में इनका लाभ सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि तिलोई के बस स्टेशन के लिये तो हमे संसद में भी बात करनी पड़ी।चुनाव घोषणा पत्र की चर्चा करते हुये केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दस मार्च के बाद बनने वाली सरकार में प्रत्येक होली व दीपावली में हमारी माताओं एवं बहनों को एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा और मेधावी छात्राओं को स्कूल जाने के लिये स्कूटी भी मिलेगी।इसके अलावा किसानो को सिंचाई के लिये बिजली मुफ्त मिलेगी।साठ वर्ष से अधिक की माताओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी।पेंशन धारकों को अब डेढ़ हजार रुपये महीने पेंशन मिलेगी।केन्द्रीय मंत्री स्म्रति जुबिन ईरानी ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अखिलेश, सोनिया और राहुल ही यहां क्यों नही आये।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो सिर्फ सरकार की टांग खींचकर आम जनता को भड़काते रहे।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आयोजित चुनावी जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी।स्म्रति ईरानी ने कहा कि यहां की जनता इतनी तेजी से कमल का बटन दबायेगी कि आवाज रायबरेली तक जायेगी।भाजपा प्रत्याशी राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से अपील करते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास व सुरक्षा के लिये कमल का फूल वाला बटन दबाकर यूपी में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनायें।इस मौके पर रायबरेली के विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह,कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह,कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,राकेश त्रिपाठी,रंजीत सिंह, अंकित पासी,वीरेन्द्र तिवारी,धर्मेश मिश्रा,सुरेन्द्र बहादुर सिंह, आशीष मिश्रा,अखण्ड प्रताप सिंह, अवधेश मिश्रा,रमेश चंद्र तिवारी,बबलू मिश्रा, राजेश पाण्डेय, हीरा सिंह,सुरेश सिंह, अंकुर शुक्ला, अर्जुन सिंह भदौरिया,राहुल पाठक, कौशलेंद्र सिंह,गया प्रसाद पासी,रामनरेश विक्रम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।