सहारा जीवन अमेठी-जन-जन की सेवा में समर्पित स्वयंसेवी संगठन महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ)अपने सीमित संसाधनों में भी अमेठी ,सुलतानपुर व प्रतापगढ़ जनपद में रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रह कर जरूरतमंदों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाने का कार्य करता चला आ रहा है । एक अनौपचारिक मुलाकात में संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि, ” संगठन अब तक कुल 190 यूनिट रक्तदान कर चुका है । अब भी संगठन का 45 यूनिट रक्त विभिन्न ब्लड बैंकों में सुरक्षित है । संगठन के पास तमाम रक्त दाताओं की सूची है। कभी-कभार आवश्यक ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में नहीं रहने पर रक्तदानियों से फोन पर निवेदन करके रक्तदान हेतु बुला लिया जाता है। नवयुवकों से मिलने वाले अपार स्नेह ने संगठन की इस मुहिम को और तेज किया है। समय-समय पर संगठन जागरूकता शिविर के माध्यम से रक्तदान हेतु आम जनमानस को प्रेरित करता रहता है । रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है । हर चीज कृत्रिम बन सकती है पर रक्त नहीं । अभी तक विज्ञान ने कोई ऐसी मशीन नहीं ईजाद की है जिसमें भोजन डाल दिया जाए और रक्त बन कर निकल आए। यह सेवा केवल मानव तन द्वारा ही की जा सकती है । मानव तन मिलने की सार्थकता दूसरों का जीवन बचाने में है । इस कार्य से आत्म संतोष होता है व शरीर भी निरोगी रहता है । इसलिए रक्त दान करें ! जीवन दान करें ! “
इस सप्ताह संगठन ने प्रीती शर्मा गढ़ा मलावा को दो यूनिट, अरविंद कनौजिया माधवपुर दुर्गापुर को एक यूनिट ,बबीता शुक्ला पूरे मंगल पांडे शाहगढ़ को एक यूनिट, बीना शर्मा पूरब गांव को दो यूनिट,अरुण यादव पश्चिम कसथुनी को एक यूनिट, सोमेश शर्मा टिकरी को एक यूनिट, कुल आठ यूनिट ब्लड दान देकर लोगों का जीवन बचाने का कार्य किया है।