Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

महिला के शव का पुलिस के निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार

सहारा जीवन न्यूज

रूदौली /अयोध्या। तहसील रुदौली अंतर्गत थाना बाबा बाजार क्षेत्र के बहापुर गांव में मंगलवार को एक 22 वर्षीय विवाहिता क्रांति की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी ।आरोपी ने उसके सिर पर कई बार वार किया था। महिला का शव गांव के बाहर बाग में खून से लथपथ अवस्था में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टरो ने मौत की पुष्टि कर दी। जानकारी के मुताबिक बाजार थाना क्षेत्र के बहापुर गांव निवासिनी 22 वर्षीय विवाहिता क्रांति पुत्री अग्नू गौतम गांव के बाहर गुड्डू बनिया की बाग में खून से लतपथ ग्रामीणों को दिखाई दिया था। जिसकी सूचना बाबा बाजार पुलिस को मिली सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल विवाहिता को बेहोशी के हालत में इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गई।जहां पर मौजूद चिकित्सों ने देखने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत भी घटना स्थल पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था । आरोपी महिला का दूर का रिश्तेदार है थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि महिला के पिता अग्नू की तहरीर पर आरोपी राजेश कुमार को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जाए गा। आरोपी महिला का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है वह उससे शादी करना चाह रहा था किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई उसके बाद उसने हत्या कर दी क्रांति की शादी 2022 में थाना बाबा बाजार क्षेत्र के ही रामपुर गुदारा गांव निवासी गोविंद गौतम पुत्र वृंदाप्रसाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद दोनों में विवाद हो गया था दोनों के परिवार का विच्छेदन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। महिला के शो को पी एम के लिए भेज दिया गया था शो आने के बाद पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार बुधवार 11 बजे कर दिया गयाl

99 Marketing Tips
Digital Griot