Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

एसीआईएबी और एसएसईईपी ने महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

सहारा जीवन न्यूज
ग्रेटर नोएडा। अविष्का काउंसिल ऑफ इंडस्ट्रियल एंड अलाइड बायोसाइंस्स और सोसाइटी फॉर सस्टेनेबल एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी प्रोटेक्शन ने संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में  डॉ निशान्त श्रीवास्तव अध्यक्ष एसीआईएबी स्वप्निल गवारकर अध्यक्ष, एसएसईईपीने बताया कि इस एमओयू के तहत दोनों संगठन सस्टेनेबल एनर्जी डेवलपमेंट,⁠जीरो वेस्ट मैनेजमेंट,⁠ ⁠पर्यावरण संरक्षण,⁠ ⁠सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कृषि, ⁠जीरो वेस्ट फार्मिंग,प्रदूषण नियंत्रण, ⁠एडवांस्ड सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज एआई – इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजीज और परियोजनाएं और इसी तरह की पर्यावरण संबंधी परियोजनाओं के क्षेत्रों मे सहयोग करेंगे। इसके अलावा दोनों संगठन मिलकर पर्यावरण संबंधी चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस महत्वपूर्ण कदम के साथ हम एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की दिशा में बढ़ रहे हैं।
99 Marketing Tips