सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जंगली जानवर के हमले में मवेशी चराने गए ग्रामीण जयराम प्रजापति की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने पूरे दिन जंगली जानवर की तलाश की, लेकिन खोज नहीं पाई। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव निवासी जयराम प्रजापति (49) शुक्रवार को मवेशी चराने गांव के बाहर गए थे। तभी जंगली जानवर उन्हें जंगल में खींच ले गया था और बुरी तरह जख्मी कर दिया था। बाद में जयराम की अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद वन विभाग व पुलिस की टीम ने मौके पर जांच व जंगली जानवर की तलाश शुरू कर दी थी। वन विभाग की टीम जाल लेकर दिनभर परेशान रही। बताते हैं कि ग्रामीणों ने एक जंगली जानवर को घेर लिया। जब वन विभाग की टीम मौके पर गई तो वह पकड़ में नहीं आया। इस संबंध में डीएफओ रणवीर मिश्रा ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में सक्रिय है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगाया जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। उसके बाद हमला करने वाले जानवर का पता चलेगा। मौके पर किसी जानवर के पैरों के चिन्ह नहीं मिले हैं।