Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

सतत् आर्थिक विकास की नींव”विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सहारा जीवन न्यूज

सुलतानपुर(ब्यूरो)। उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत के वाणिज्य संकाय और नोबल एकेडमी पोखरा,नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में “बच्चों और विद्यार्थियों के विकास में निवेश: सतत् आर्थिक विकास की नींव”विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नोबल एकेडमी पोखरा,नेपाल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशेश्वर आचार्य प्रेसीडेन्ट/CEO और देश -विदेश के ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों,शोधार्थियों और छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि माननीय जितिन प्रसाद जी सांसद पीलीभीत राज्य मंत्री वाणि.एवं उ.तथा इले.एवं प्रोद्यो.मंत्रालय भारत सरकार,इस संगोष्ठी के समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा”को उपाधि महाविद्यालय द्वारा “पीलीभीत गौरव सम्मान”से सम्मानित किया गया।प्रो.अंग्रेज सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य,बौद्धिक और सामाजिक विकास में निवेश करने की बात कही और शैक्षिक संगठनों के साथ -साथ सामाजिक संगठनों का भी आवाह्नन किया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मा. डा.रवीन्द्र शुक्ल पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,डॉ.एस.पीएस संधु,डॉ.सौरभ सक्सेना,डॉ.राजेश वर्मा,डॉ.राखी मिश्रा,डॉ.विपिन नीरज,डॉ.संजय दूबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

99 Marketing Tips