Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

करवा चौथ की रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर कर दी हत्या

एक तरफ जहां पूरे देश में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी तो वहीं अमेठी में एक महिला ने करवा चौथ की रात अपने प्रेमी और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति की समय गला दबाकर हत्या कर दी थी। अमेठी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा 24  घंटे के अंदर करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों में मृतक की पत्नी भी शामिल है जो पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड थी।
पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ निकला। अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के गुवांवा मजरे शीतला बख्श का पुरवा निवासी गिरफ्तार मृतक की पत्नी रजनीशा ने बताया कि उसका प्रेम संबंध सुभाष चंद्र से चल रहा था। पति ने उन दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। तब से उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। आए दिन की मारपीट से ऊबकर उसने अपने प्रेमी से उसे छुटकारा दिलाने को कहा। प्रेमी भी तैयार हो गया और करवा चौथ की रात में अपने 3 अन्य साथियों साहिल इन्द्र कुमार, परमानन्द और अनिल कुमार को लेकर उसके घर पहुंचा और सो रहे पति की गला दबाकर हत्या कर भाग निकले। मृतक की मां ने अपनी बहू रजनीशा व 4 अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। यह घटना क्रम चूंकि करवा चौथ के व्रत की रात हुआ था इसलिए यह चर्चा का विषय बन गया है कि एक महिला ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा , पूजा किया और पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा और वही महिला पति के सो जाने पर अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है।
99 Marketing Tips