अमेठी की थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा कर हत्या के अभियोग में प्रकाश में आये वांछित 05 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को थाना गौरीगंज पर सूचना प्राप्त हुई ग्राम गुवांवा मजरे शीतला बक्श का पुरवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी में बद्री प्रसाद पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम पूरे शीतला बक्श मजरे गुवांवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु हो गयी है । थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा मौके पर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया था । मृतक की माँ श्रीमती धनाउ पत्नी स्व0 छोटेलाल की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम रजनीशा एवं कुछ लोग अज्ञात पंजीकृत किया गया । एसपी ने घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
आदेश के अनुपालन में थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई तो परत दर परत मामला खुलता गया। इसके बाद पुलिस मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और घटना में शामिल 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि मेरे पति को हमारे व सुभाष के साथ संबन्ध के बारे में जानकारी हो गयी थी जिस कारण मेरे पति मेरे साथ आये दिन झगड़ा व मारपीट करते थे । इसलिए हमने दिनांक 20.10.2024 की रात को अपने प्रेमी सुभाष चन्द्र व उनके 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर रात में साइट समय पाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने विधान कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।