सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनमानस ने अपने प्रार्थना पत्र और शिकायती पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।इसी कार्यक्रम के दौरान ग्राम महुआताली, मजरे जंगल रामनगर के निवासी श्री शिव शंकर मौर्य ने विद्युत बिल और मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसील अमेठी के विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया।मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को त्वरित शिकायत निस्तारण के लिए कैंप आयोजित करने का भी सुझाव दिया, ताकि जनसमस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके और जनता को राहत मिल सके। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्वक किया जाए, ताकि जनहित में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे।इस मौके पर एएसपी हरेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।