आम जनता के साथ मित्रवत रहे पालिका कर्मचारी
अमेठी। जनपद मुख्यालय को आगामी दीपावली के पूर्व तिरंगे की रोशनी से जगामग करने का कार्य किया जाएगा। नगर पालिका परिषद गौरीगंज के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के विद्युत खंभों पर तिरंगे रंग की लाइट लगा दी जाएगी। उक्त जानकारी नगर पालिका परिषद गौरीगंज की अधिशाषी अधिकारी गुंजन गुप्ता ने दी। काफी दिनों से खाली चल रहे अधिशाषी अधिकारी का पद भर संभालने के बाद ईओ गुंजन गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा नगर पालिका के अंतर्गत अंत्येष्टि स्थल, पार्क, अमृत सरोवर सहित विकास के अन्य पहलुओं पर जल्द कार्य किया जाएगा। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि आम जनता को किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक न परेशान होना पड़े अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही में देर नहीं होगी। उन्होंने नगर के वासियों से भी अपील किया कि संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवायें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें,मच्छररोधी उपाय अपनायें,अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें। पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें। पूरी बाँह वाली कमीज पैंट और मोजे पहनें। घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें।कूलर गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं।नालियों में जलभराव रोकें उनकी नियमित सफाई करें खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें। खुल में शौच न करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पालिका द्वारा लगाए गए करो का भी भुक्तान समय से करे।