सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंजीकरण, नवीनीकरण, चिकित्सक परिवर्तन, मशीन अपडेशन के कुल 18 एजेंडा प्रस्तुत किए गए। जिसमे से समिति द्वारा 5 आवेदन निरस्त कर दिए गए तथा 13 आवेदन स्वीकृत करते हुए निस्तारण हेतु संस्तुति की गई।बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर नियुक्त चिकित्साधिकारी अपने निर्धारित समय पर केंद्र पर अवश्य रहे। अनुपस्थित होने पर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अगर इस पर भी कोई सुधार नहीं हुआ तो मेडिकल कौंसिल को पत्र लिख दिया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डा राम प्रसाद ने समिति के समक्ष केंद्रो की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। बैठक में डा पीके उपाध्याय एक्सपर्ट के रूप में डा. एके अजीजी, डा. सोमेश्वर पूरी, डा. पुलक यादव, शिव किशोर शुक्ला जिला शासकीय अधिवक्ता, समिति के सदस्य संतोष श्रीवास्तव, नीरज पांडेय मौजूद रहे।