सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में प्रसूताओं को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की पहल से यूके की प्रशिक्षक कैरन ड्रेटन एवं प्रतिनिधि कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब लखनऊ के सहयोग से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित प्रसव इकाई का पर्यवेक्षण कर चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ के द्वारा प्रसव कार्य संपादन का मूल्यांकन करते हुए आवश्यकतानुसार प्रसव कार्य की गुणवत्ता में सुधार हेतु समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे प्रसूताओं को राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। टीम द्वारा उक्त पहल की शुरुआत करते हुए आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर का भ्रमण किया गया।