राजकुमार प्रसाद
सहारा जीवन न्यूज
हुगली। राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना मंगलवार को आरामबाग के हरादित्य इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने आये इस दौरान हुगली जिले की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि लगातार बारिश और डीवीसी द्वारा कम दबाव के कारण पानी छोड़े जाने के कारण आरामबाग की सभी नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और आरामबाग उपमंडल समेत आरामबाग ब्लॉक के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. आरामबाग के हरिनखोला पंचायत के इलाके में पानी घुसने लगा है. पंचायत प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को कल देर रात हरादित्य क्षेत्र के राहत शिविर में लाया गया. मंत्री मंगलवार को राहत शिविर में शरण लिये लोगों से मिलने पहुंचे. हुगली जिले की जिला मजिस्ट्रेट मुक्ता आर्य, आरामबाग उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सुभाषिनी, आरामबाग सांसद मिताली बाग, तारकेश्वर विधायक रामेंदु सिंह रॉय और कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने सभी को राहत दी.