Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

लोकतंत्र में सीट किसी की बपौती नहीं होती, जनता अपना नेता खुद तय करती है-अमित शाह

नगर में गृहमंत्री अमित शाह का हुआ जोरदार रोड़ षो

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी।चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह अमेठी पहुंचे और लगभग एक किलोमीटर रोड शो किया। निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से रामलीला मैदान पहुंचे अमित शाह के स्वागत में भाजपा ने भारी भीड़ जुटाई। जिले के सभी विकास खंडों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं को बसों और चार पहिया वाहनों से अमेठी पहुंचाया। अमित शाह ने कांग्रेस और गांधी परिवार को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि गांधी परिवार, राहुल और प्रियंका अमेठी और रायबरेली को अपने परिवार की सीट बताते हैं। लोकतंत्र में सीट किसी की बपौती नहीं होती, जनता अपना नेता खुद तय करती है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि अमेठी को अपना परिवार बताने वाले राहुल बाबा और उनकी माता क्या कोरोना के समय अमेठी आए थे क्या,,?भीड़ के बीच से जबाब आया नहीं। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और जय श्री राम के उद्घोष के साथ की और कहा कि 2019,में इसी समय मैं अमेठी आया था, अमेठी की जनता ने मेरी अपील पर ऐतिहासिक निर्णय लिया और स्मृति को अपना सांसद चुना। इसके लिए हृदय से धन्यवाद। आज फिर अमेठी की जनता प्यार, उत्साह, उमंग और विजय के विश्वास के साथ रोड शो में शामिल हुई है। अमित शाह ने कहा कि अमेठी ने 55साल तक गांधी परिवार को चुना। राहुल गांधी 15साल सांसद रहे, विकास की स्थिति में रही कि राहुल कलेक्ट्रेट आफिस तक नहीं बनवा सके।2018में स्मृति के साथ मैंने भूमि पूजन किया। स्मृति लगातार काम कर रही है और पांच साल में उन्होंने यहां विरोधियों को आईना दिखाया है। राहुल वायनाड से निकले तो रायबरेली चले गए।अब अमेठी वापस आने वाले नहीं। इन्हें गर्मी बहुत लगती है, गर्मियों में छुट्टी चले जाते हैं,6जून को थाइलैंड चले जायेंगे। अमित शाह के रोड शो का कार्य क्रम दो बजे निर्धारित था।एक बजे ही इतनी भीड़ आ गई कि रामलीला मैदान छोटा पड़ गया। अमित शाह लगभग 4.20बजे रामलीला मैदान पहुंचे और जी जी आई सी के सामने पहले से तैयार भाजपा के प्रचार वाहन पर सवार हुए । राजर्षि रणांजय सिंह तिराहा, गांधी चौक होते हुए सगरा तिराहे तक रोड शो किया।रोड शो के दौरान नगर के व्यापारियों और भाजपा समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर अमित शाह का स्वागत किया । रोड शो के प्रचार वाहन पर राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, विधायक सुरेश पासी, अशोक कुमार कोरी, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे। अमित शाह के स्वागत में रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की लम्बी लाइन रही। पूर्व विधायक तेजभान सिंह, पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह पिंटू, अनंत विक्रम सिंह, पूर्व सांसद संजीव बालियान, पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया, अंजनी कुमार सिंह आदि ने अमित शाह से मुलाकात की।

गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही निकल पड़ी भीड़

अमेठी।शनिवार को चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन नगर में गृहमंत्री अमित शाह की रोड से का कार्यक्रम आयोजित किया गया । गृह मंत्री का रोड शो रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर ददन सदन तिराहे से होते हुए गांधी चौक पहुंचा और सगरा तिराहे पर रोड शो कार्यक्रम का समापन किया गया। अमित शाह ने रोड शो के दौरान बीस म ई को बूथों पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करके स्मृति ईरानी को जिताने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।अमित शाह जैसे ही रामलीला मैदान पहुंचे। काफी समय से इंतजार कर रही भीड़ वापस अपने घर के लिए रवाना हो गई। वापस लौट रही भीड़ में शामिल कई महिलाएं और पुरुषों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होना था। जिसका इंतजार था। उन्हें देख लिया अब कोई मतलब नहीं रहा। इसलिए हम लोग अपने घर के लिए निकल पड़े हैं।

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को माल्यार्पण न करना चर्चा में रहा

अमेठी। गृह मंत्री अमित शाह के अमेठी आगमन को लेकर नगर पंचायत ने सड़क मार्ग पर ब्लाक कार्यालय के सामने स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया था। प्रतिमा के पास फोर्स भी तैनात की गई थी। चर्चा थी कि गृह मंत्री अमित शाह रोड शो शुरू करने से पहले बाबा साहब डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । आसपास के दुकानदार भी इंतजार कर रहे थे। अमित शाह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया और सीधे रोड शो में शामिल हो गए।

99 Marketing Tips