Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

योगी सरकार में 18 से 22 घंटे तक मिल रही बिजली-स्वतन्त्र देव सिंह

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज कहा कि सपा कांग्रेस वालों ने देश को बहुत लूटा है 2014 के पहले देश में बम फटते थे कहीं श्रीनगर में बम फटता था कभी काशी विश्वनाथ में बम फटते थे। कभी ट्रेन में कभी संसद में बम फटते थे लेकिन मोदी जी के आने के बाद चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना अब एक भी बम नहीं फटता है श्रीनगर के चौक पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है।मंत्री ने मोदी योगी के शासन की चर्चा करते हुए कहा कि पहले 5 बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल था लाइट नहीं आती थी किसान मजदूर जब घर पहुंचता था भोजन नहीं कर पता था क्योंकि उसको दिखाइए नहीं देता था पर योगी सरकार में 18 घंटे से 22 घंटे 24 घंटे तक लाइट मिलती है और थका हारा किसान मजदूर घर पहुंचता है तो बिजली की रोशनी में बीवी की शक्ल देखकर 2 रोटी की जगह आठ रोटी खाता है। स्वतन्त्र देव ने कहा पहले 5 बजे के बाद बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी अब मैं गारंटी से कहता हूं योगी सरकार आने के बाद 5 बजे छोड़िए 12 बजे रात को भी अकेले मां के साथ शादी समारोह से बेटी लखनऊ से अमेठी आती है अपने घर जाती है और रास्ते में कोई नहीं बोलता है बोल देगा तो योगी जी उसे छोड़ेंगे नहीं। मंत्री ने कहा सांसद स्मृति ईरानी तो घर-घर गली-गली पहुंच आपके लिए लड़ती है तो बहन के ऊपर आशीर्वाद है आपका की नहीं है एक बार तालियो की गड़गड़ाहट से आशीर्वाद दीजिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि हमारा देश मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री के हाथों में ही सुरक्षित है आप सबको यह पता है उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है केंद्र में मोदी जी की सरकार आने वाली है ऐसे में यदि उस सरकार में अमेठी की भागीदारी नहीं होगी तो विकास रुक जाएगा आप सब ने देखा की दीदी स्मृति ईरानी ने अमेठी को परिवार माना तो परिवार का फर्ज भी निभाया अमेठी में मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, कृषि विज्ञान केंद्र ,गरीबों को मकान, हर घर पेयजल की व्यवस्था, 18 घंटे बिजली सहित तमाम सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया राजेश ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं की दीदी स्मृति ईरानी ने जो भी वादा किया उसे पूरा करके दिखाया है इसलिए अमेठी के भविष्य और विकास के लिए आप सब कमल की बटन दबाकर दीदी स्मृति ईरानी को भारी बहुमत से जीताने का काम करें है संग्रामपुर के अमरपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ पड़ा महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई कार्यक्रम का आयोजन अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष उद्योगपति राजेश अग्रहरी ने किया था इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव के साथ ही बिंदेश्वरी दूबे,डी एन तिवारी, घनश्याम चौरसिया,शैलेंद्र वर्मा, अनिल पाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे

99 Marketing Tips